blood donation banner

Blood Donation Camps

रक्तदान को महादान कहा जाता है, ऐसा इसलिए क्योंकि यह दूसरों की जान बचाता है| आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जो रक्तदान करने से डरते और संकोच करते हैं।आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है। आज भी भारत में रक्तदान काफी कम ही लोग करते हैं, ऐसे में आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंद लोगों को खून नहीं मिल पाता है।भारत में हर दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिसके लिए लोगों को खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। यदि आप स्वस्थ हैं, तो रक्तदान करने से बचें नहीं, आपके इस सकारात्मक कदम से किसी की जान बच सकती है। कई बार हॉस्पिटल में खून की कमी पड़ जाती है और ब्लड बैंक के चक्कर लगाते-लगाते बीमार व्यक्ति की जान चली जाती है। जो लोग रक्तदान करते हैं, उनका इस्तेमाल सड़क दुर्घटना का शिकार हुए व्यक्ति, सर्जरी के दौरान, कैंसर और थैलेसीमिया के मरीजों, हिमोफिलीया से पीड़ित लोग, गंभीर रूप से खून की कमी से जूझ रही महिला व बच्चे, लाल रक्त कोशिका की कमी, खून की गड़बड़ी, खून के थक्के की गड़बड़ी से जूझ रहे लोगों पर किया जाता है।ब्लेसिंग फाउंडेशन के द्वारा समय समय पर रक्त्तदान शिविर लगाए जाते हैं| संस्था द्वारा कोशिश की जाती है कि ज्यादा से ज्यादा रक्त्त दान किया और कराया जा सके जिससे किसी जरूरमंद को रक्त का आभाव न हो और किसी की ज़िन्दगी बचायी जा सके|

Blood Donation Campaigns at Blessing Foundation best ngo in agra