कपडे हम सब की मूलभूत ज़रूरतों में से एक है | सभी को तन ढकने के लिए कपडे चाहिए, पर ऐसे बहुत से लोग हैं , जो चाह कर भी कपड़े नहीं खरीद सकते | उनके पास एक वक़्त के खाने के लिए पैसे नहीं होते तो वो कपड़े लेने के बारे में सोच भी नहीं सकते | ऐसे लोग हमारी ओर उम्मीद से देखते हैं कि हम उनको नए नहीं पर पुराने कपड़े तो उनको दे सकते हैं | कपड़े दान करना ज़रूरतमन्दों की मदद करने के सबसे आसान तरीकों में से एक है। आप उन लोगों के लिए अपने पुराने कपडे दान दे सकते हैं | जिनकी आपको ज़रूरत नहीं है, अब वो आपके इस्तेमाल में नहीं आते|
Blessing Foundation पुराने कपडे इकठ्ठा करके उन कपड़ों को ज़रूरतमन्द लोगों तक पहुँचाता है जिनको उन कपड़ों की सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है| सर्दी के मौसम में हर किसी को कपड़ों की ज़रूरत होती है जो लोग फुटपाथ पर रहते हैं उनके लिए सर्दी का मौसम किसी जंग से कम नहीं होता बिना किसी छत के खुले आसमान में सर्द हवाओं के बीच पूरी रात गुज़ारना और खुद को ज़िंदा रखना चुनौती भरा होता है जिसका वो लोग हर रोज़ सामना करते हैं और किसी दिन उनकी हार उनकी ज़िन्दगी की हार बन जाती है इसमें सबसे ज्यादा छोटे बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं हमारी संस्था ऐसे लोगों के लिए समर्पित रहती है और कोशिश करती है कि ज्यादा से ज्यादा कपड़े एकत्र करके उनको उन लोगों तक पहुँचाया जाए जिससे वो किसी भी मौसम में खुद को ढक सकें और ठण्ड को आपकी और हमारी तरह से झेल सकें| इस नेक काम में हमारी संस्था का सहयोग करें जिससे ज़रूरतमंदो तक आपकी मदद को पहुँचाया जा सके|